1st IQAC First meeting- session 2016-17

1st IQAC First meeting- session 2016-17

05.04.2017 बैठक आई.क्यू.ए.सी
आज दिनांक 05.04.2017 को प्राचार्य कक्ष में दोपहर 03ः00 बजे आई.क्यू.ए.सी की बैठक आयोजित की गई। बैठक में आई.क्यू.ए.सी. के सदस्य एवं निम्न प्राध्यापक उपस्थित थे:-
1. प्राचार्य एवं संरक्षक:- डाॅ.एस.एम.तिमोथी।
2. आई.क्यू.ए.सी. समन्वयक:- डाॅ. राजेश चतुर्वेदी ।
3. आई.क्यू.ए.सी. सदस्य:- डाॅ. सुजाता सेमुअल, श्री एल.के. निराला , श्री बी.एस.राज,
श्रीमती नीता जौहर , डाॅ. किरण ठाकुर,
आंमत्रित अतिथि:- डाॅ. कावेरी दाभड़कर सहा. प्रा. शा.बिलासा कन्या स्वशासी
स्नातकोत्तर महाविद्यालय बिलासपुर ।
एल्यूमनि छात्र:- कु. प्रियंका यादव ,
बैठक में निम्नांकित बिन्दुओं पर चर्चा की गई:-
1. महाविद्यालय में नियमित एवं स्वाध्यायी परीक्षार्थियों की प्रतिवर्ष बढ़ती हुई संख्या को देखते हुए नये सत्र में जनभागीदारी से फर्नीचर आवश्यक रूप से क्रय किया जाए।
2. ग्रंथालय भवन के पास जनभागीदारी मद से बाॅस की एक अस्थायी बाड़ लगाई जाए। जिससे महाविद्यालय परिसर में घुसने वाले लावारिस जानवरों से पेड़ पौधों की रक्षा हो सके।
3. वर्षा ऋतु के समय पर्यावरण संरक्षण हेतु अधिक से अधिक फलदार एवं छायादार वृक्ष लगाये जायें साथ ही विभिन्न फूलों के वृक्ष लगाकर महाविद्यालय परिसर का सौन्दर्यीकरण किया जाए ।
4. महाविद्यालय के प्रमुख गेट से लेकर अन्दर प्रवेश द्वार तक लगे वृक्ष एवं फूलों के दोनों तरफ 03 फिट की दीवार बनाकर मिट्टी का भराव किया जाए, जिससे वृक्ष सही ढ़ग से पनप सकें।
5. नये सत्र में छात्रों के लिये पर्यावरण, स्वास्थ्य एवं योग संबंधी जागरूकता कार्यक्रम समय-समय पर आयोजित किया जाए ।
6. एन.सी.सी. एवं एन.एस.एस. के छात्रों को विशेष रूप से प्रशिक्षित कर स्वच्छता , स्वास्थय एवं पर्यावरण संरक्षण हेतु ग्राम सम्पर्क में भेजा जाए जिससे वातावरण की स्वच्छता से स्वास्थय और सौन्दर्य को संवारा जा सकें।
7. महाविद्यालय केे सभी अधिकारी और कर्मचारियों से पिछले सत्र में महाविद्यालय के संचालन हेतु गठित विभिन्न समितियों का प्रतिवेदन लिया जाए।
8. श्री एम.आर.कुर्रे जी से जनभागीदारी एवं स्ववित्तीय योजना के अन्तर्गत वर्तमान सत्र की आवक एवं व्यय राशि का पत्रक प्रस्तुत करने कहा जाए ।
उपर्युक्त बिन्दुओं पर चर्चा के पश्चात् बैठक समाप्ति की घोषणा की प्राचार्य की अनुमति से समन्वयक द्वारा की गई।
समन्वयक
आई.क्यू.ए.सी.
शासकीय पातालेश्वर महाविद्यालय
मस्तरी जिला-बिलासपर छग
प्राचार्य
शासकीय पातालेश्वर महाविद्यालय
मस्तूरी , जिला-बिलासपुर छ.ग.